Wednesday, December 3, 2025

              कोरबा: दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद… पहले पूरे बस्ती में की तांक-छांक, फिर राशन लेकर भागते दिखे आरोपी

              KORBA: कोरबा में चोरों ने जनरल दुकान में धावा बोलते हुए कैश और सामान पार कर दिए। पोंडी बहार की जनकर स्टोर में 3 आरोपियों ने चोरी की। उनकी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जिसमें तीनों आरोपी सामान ले जाते दिखे हैं। मामला सिविल थाना इलाके का है।

              दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर आरोपियों ने राशन सामान चोरी किया साथ ही कैश लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकान मालिक ने दुकान जाकर देखा तो ताला टूटा मिला। सिविल पुलिस फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

              चोरी का सामान ले जाते आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए।

              चोरी का सामान ले जाते आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए।

              सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

              दुकान कारोबारी ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक कैमरे में आरोपियों की मूवमेंट कैद हो गई। वीडियो में 3 चोर दुकान में तांक-छांक करते दिख रहे हैं।

              चोरी की वारदात से पहले आसपास के घरों के दरवाजों को भी बंद किया।

              चोरी की वारदात से पहले आसपास के घरों के दरवाजों को भी बंद किया।

              चोरी करने के पहले आरोपियों ने आसपास के घरों के दरवाजे को भी बंद किया था साथ ही कुत्तों को भगाते भी दिखे। जिसके बाद आरोपी झोला और सामान से भरी बोरी उठाकर फरार हो गए।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल से सुश्री आकांक्षा सत्यवंशी ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन  डेका  से आज राजभवन में...

                              रायपुर : ‘गाँधी शिल्प बाजार-2025’

                              100 शिल्पकारों द्वारा आकर्षक हस्तशिल्प कलाकृतियों का प्रदर्शन एक...

                              Related Articles

                              Popular Categories