सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को जागरुक करने ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के विधानसभावार व अनुविभाग स्तर पर प्रदर्शन हेतु नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिला कलेक्टर सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सभी विकास खण्ड से चिन्हाकित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीनों को एक दूसरे से जोड़ना, उनका संचालन करने की प्रक्रिया के बारे में के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरान्त हैण्डसऑन कराकर सभी प्रतिभागियों को मशीन संचालन का अभ्यास भी कराया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी. सोनी द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया।
सूरजपुर: ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के प्रदर्शन के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -