Thursday, September 18, 2025

सूरजपुर: बसदेई में हाने वाले हरेली व छत्तीगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल निरक्षण के लिये पहुंचे कलेक्टर…

सूरजपुर: 17 जुलाई को ग्राम पंचायत बसदेई में आयोजित होने वाले हरेली त्यौहार व छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल संबंधित अधिकारीयों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होने उपस्थित अधिकारीयों को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कार्यक्रम के शामिल होने के लिए जन मानस के लिये पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं। इसके साथ ही उन्होने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिस्पधियों के लिये प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भी संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होने मौसम को ध्यान में रखते हुये सभी स्तर के खेलो का आयोजन समय सीमा के भीतर कराने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, खेल अधिकारी श्रीमती आरती सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories