सक्ती: जिले में वन विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजेश सूर्यवंशी ने खुद को भीम ्आर्मी का उपाध्यक्ष बताकर साढ़े चार लाख रुपए ऐंठ लिए थे। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेश सूर्यवंशी ने 2021 में दर्राभांठा गांव के रहने वाले नरेश कुमार दिव्य से मुलाकात की थी और खुद को उस समय भीम आर्मी का सक्ती जिले का उपाध्यक्ष बताया था। ऊपर तक पहुंच होने का हवाला देकर आरोपी ने उसके बेटे कृष्ण कुमार दिव्य को भीम आर्मी में जोड़ लिया। फिर वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए ले लिए।
पैसे वापस मांगने पर दी धमकी
पैसे देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने दिए हुए पैसे वापस मांगे। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि मैं भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष हूं, मेरा क्या कर लोगे। तुम लोगों को जो करना है कर लो। जिसके बाद परेशान पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में कराई।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी राजेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।