Thursday, September 18, 2025

निगम के गार्ड ने रेलवे ट्रैक में कटकर की खुदकुशी… एक महीने पहले बेटी की शादी करके खुशी-खुशी लौटा था घर

BHILAI: भिलाई नगर निगम अंतर्गत नेहरू नगर जोन के जल विभाग में गार्ड की नौकरी करने वाले हीरालाल बेहरा (52 साल) ने रेलवे ट्रैक में कटकर खुदकुशी कर ली। उसके मरने के बाद से उसकी पत्नी और बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है। स्मृति नगर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पत्नी कंचन बेहरा ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। इसमें एक बेटी की शादी 20 जून को उड़ीसा से करके वो लोग लौटे थे। बेटी की शादी होने के बाद से हीरालाल काफी खुश था। कह रहा था कि बेटी के हाथ पीले कर दिए अब टेंशन खत्म हैं। दो बेटे हैं उन्हें पाल लेंगे। वो काफी खुश रहने वाला मजाकिया किस्म का इंशान था। वो नेहरू नगर जोन के जल शोधन संयंत्र परिसर नेहरू नगर भिलाई के पंप हाउस में चौकीदार का काम करता था और वहीं सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। बुधवार दोपहर को खाना खाकर वो ड्यूटी पर गया था। शाम को कंचन जब पंप हाउस पति का नाश्ता लेकर पहुंची तो देखा कि वहां लोग भाग रहे हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि हीरालाल ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है। कंचन का कहना है कि उसके दो बेटे हैं अब वो कैसे उन्हें पालेगी। स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कभी कभार पीता था शराब
कंचन ने बताया कि हीरालाल को कोई टेंशन नहीं था। समय पर वेतन मिलती थी। कर्ज भी नहीं था। उनका कहना है कि वो कभी कभार शराब पी लेता था, लेकिन खुदकुशी नहीं कर सकता है। जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वहीं पर शराब भट्ठी भी है। इससे यह भी कयास लगाया जा रहा है कि उसने शराब पी होगी और नशे में रेलवे ट्रैक की तरफ गया होगा। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories