Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान...

कोरबा: छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान…

  • रजगामार के विद्यार्थियों ने मतदाताओं को किया जागरूक

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा, जिला स्वीप नोडल सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप के निर्देशन में और उप निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खांडे के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार में 17 से अधिक उम्र के बच्चों, उपस्थित पालको एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को मताधिकार और मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई।

इस दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रजगामार कॉलोनी में क्रमबद्ध रैली निकालकर जागरूक एवं अच्छे मतदाता बनने के लिए अपनी भागीदारी अवश्य निभाने की अपील की गई। मतदाताओं से संकल्प के रूप में ‘छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान‘ यह भी नारा लगवाया गया। सभी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में जिला स्वीप उप नोडल अधिकारी अनिल रात्रे ने उपस्थित मतदाताओं को अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करते हुए सभी को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करने प्रेरित किया।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular