Wednesday, December 3, 2025

              डिवाइडर को तोड़ती निकली कार, ट्रक ने मारी टक्कर… कार के उड़े परखच्चे, हादसे में कार सवार 2 युवक और ट्रक ड्राइवर घायल

              राजनांदगांव: शहर में शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर बरगा चौक के पास हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार बुरी तरह से डिवाइडर से जा टकराई। इसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मामला लालबाग ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, कार क्रमांक CG 08AR 6460 राजनांदगांव से नागपुर की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी रफ्तार काफी तेज थी। कार डिवाइडर से टकराई और उसे तोड़ते हुए आगे बढ़ी, तभी नागपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जहां ट्रक पलट गया, वहीं कार के परखच्चे उड़ गए।

              हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

              हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

              लोगों ने बताया कि कार को डिवाइडर तोड़कर आता देख ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक नहीं लग सका और टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में कार सवार 2 और ट्रक चालक समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

              कार डिवाइडर को तोड़ते हुए आगे बढ़ी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे मार दी टक्कर।

              लालबाग थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि कार सवार दोनों युवक राजनांदगांव के बरगा गांव के निवासी हैं। वहीं ट्रक चालक औरंगाबाद से माल भरकर नागपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था। उन्होंने बताया कि कार में सवार चंदन मंडावी (34 वर्ष) और हेमंत मंडावी (40 वर्ष) दोनों एक ही परिवार के हैं, वहीं ट्रक चालक का नाम विनोद यादव है, जो अस्पताल से बिना बताए कहीं चला गया है। पुलिस ने कार और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है।


                              Hot this week

                              KORBA : मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर मां सर्वमंगला घाट पर आज होगा हसदेव आरती का आयोजन

                              नमामि हसदेव सेवा समिति ने दिया स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त...

                              रायपुर : राजिम में यादव समाज द्वारा भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित

                              मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आह्वान—“हर घर में कान्हा...

                              Related Articles

                              Popular Categories