Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कवर्धा: सुदूर वनांचल, बैगा बाहुल क्षेत्र ग्राम बांगर में पहुंचा ईवीएम प्रदर्शन...

कवर्धा: सुदूर वनांचल, बैगा बाहुल क्षेत्र ग्राम बांगर में पहुंचा ईवीएम प्रदर्शन वैन, बैगा मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक…

  • ईवीएम प्रदर्शन वैन जिले के मतदान केन्द्रों में पहुंचकर कर मतदाताओं को कर रहे जागरूक

कवर्धा: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विधानसभा 71 पंडरिया के सुदूर वनांचल, बैगा बाहुल क्षेत्र ग्राम बांगर के मतदान केन्द्र में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आज ईवीएम प्रदर्शन वैन पहुंचा। मतदान केन्द्र में ईवीएम, वीवीपैड का प्रर्दशन किया गया और वहां के मतदाताओं को इसके बारे में जानकारी दी गई। मतदाताओं ने ईवीएम व वीवीपैड मशीनों में हैड्स ऑन भी किया। अब तक जिले के 64 मतदान केन्द्रों में 1 हजार 3 लोगों ने हैड्स ऑन किया है।

कलेक्टर श्री महोबे के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला कार्यालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में जिले के नागरिक ईवीएम, वीवीपैड के सबंध में जानकारी ले सकते है और इसमें हैंड्स ऑन भी कर सकते है। साथ ही दोनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के कार्यालय में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बताया गया है।

जिले के दोनों विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के मतदान केन्द्रों में ईवीएम प्रदर्शन वैन को सभी मतदान केन्द्रों में ईवीएम, वीवीपैड जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन और प्रशिक्षण, हैंड्स ऑन कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम लगभग 3 महीने तक चलेगा।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular