Tuesday, September 16, 2025

गरियाबंद: छोटे गोबरा में मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद…

  • मलेरिया पॉजिटिव मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में भर्ती कर किया जा रहा इलाज
  • गांव के सभी घरों का सर्वे कर लोगों का किया गया मलेरिया जांच
  • ग्रामीणों को जरूरी दवाइयों एवं मच्छरदानी का किया गया वितरण

गरियाबंद: विकासखंड मैनपुर के ग्राम छोटे गोबरा में कुछ ग्रामीणों के मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर मरीजों के इलाज और लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है। मलेरिया के केस पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के सभी घरों का सर्वे कर मलेरिया जांच किया गया है। साथ ही मलेरिया पॉजिटिव पाए गए मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग द्वारा गांव में डीडीटी एवं मलेरिया रोधक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। छोटे गोबरा में लगभग 485 की जनसंख्या है। गांव के लोगों के मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी और आवश्यक दवाइयों का भी वितरण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 12 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 11 प्रभावित लक्षण रहित है। सभी लोगों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं, तथा लगातार निगरानी बनाए रखकर लोगों का इलाज और मलेरिया से बचाव के लिए जरूरी उपाय किया जा रहा है। आवश्यक दवाओं का भण्डारण ग्राम स्तर पर मितानिन के पास समुचित मात्रा में कराया गया है।

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है। कलेक्टर ने गोबरा में मलेरिया पॉजिटिव पाए गए मरीजों के बेहतर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी लोगों के मलेरिया जांच कर मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने और आवश्यक दवाइयों के वितरण करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य टीम बनाकर गोबरा में मलेरिया के रोकथाम के लिए लगातार सतर्क और सक्रिय होकर काम किया जा रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का करेंगे उद्घाटन

                                    उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जनहितैषी कार्यक्रमों...

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1018.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1018.0...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories