Tuesday, December 30, 2025

              सिरफिरे आशिक का थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा… नर्स से छेड़छाड़, फिर चाकू मारकर खुद को किया घायल, बोला- मेरे पास है प्यार का प्रूफ

              BILASPUR: बिलासपुर में कवर्धा के सिरफिरे आशिक ने थाने में जमकर हंगामा मचाया। इससे पहले उसने एक नर्सिंग होम के सामने खुद को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। नर्स के प्यार में पागल युवक ऐसी हरकतें कर रहा था।

              युवक का दावा है कि उसके पास युवती के प्यार का प्रूफ है। उसके मुताबिक उसके साथ धोखा हुआ है। उसकी लाइफ और करियर खराब हो गया है। पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट के केस में गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

              थाने में भी युवक अपनी प्यार की दुहाई देते हुए ड्रामा कर रहा था, चाकू से खुद पर वारकर घायल भी कर दिया था।

              थाने में भी युवक अपनी प्यार की दुहाई देते हुए ड्रामा कर रहा था, चाकू से खुद पर वारकर घायल भी कर दिया था।

              पुलिस को शुक्रवार को जानकारी मिली कि 27 खोली स्थित एक नर्सिंग होम के सामने एक युवक हंगामा मचा रहा है। उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर दिया । इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घायल युवक नर्सिंग होम की नर्स से विवाद कर शोर मचा रहा था। पूछताछ में पता चला कि पुष्पराज नाम का युवक कवर्धा जिले के कुंडा क्षेत्र के कुआंमालगी का रहने वाला है। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। नर्स युवती को भी बुलाया गया था।

              बदमाश युवक से चाकू बरामद कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है, थाने में मौजूद सिरफिरा।

              बदमाश युवक से चाकू बरामद कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है, थाने में मौजूद सिरफिरा।

              थाने में भी मचाया हंगामा, बोला- उसकी लाइफ और करियर खराब हो गया
              पुलिस जब युवक को पकड़कर थाने लाई तब वह हंगामा मचाने लगा। उसने कहा कि युवती से पूछताछ की जाए कि उसके साथ प्रेम संबंध था या नहीं। उसके पास इसका प्रूफ भी है। हालांकि, पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की, तब युवक के छेड़छाड़ और परेशान करने की जानकारी दी। पुलिस ने युवक का इलाज कराया, जिसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई।


                              Hot this week

                              रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आत्मीय स्वागत

                              रायपुर: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के जशपुर आगमन पर...

                              रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘जशक्राफ्ट’ एवं जशपुर की जनजातीय मातृशक्ति के कौशल की सराहना की

                              मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय झारखंड के मांझाटोली में अंतरराज्यीय...

                              Related Articles

                              Popular Categories