Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाभाजपा नेत्री का गाड़ी पर तलवार से अटैक... रायपुर में खुलेआम बदमाशों...

भाजपा नेत्री का गाड़ी पर तलवार से अटैक… रायपुर में खुलेआम बदमाशों गुंडागर्दी, CCTV में कैद हुई वारदात,नाबालिग को मारी लात, लोगों के धमकाया

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सावित्री जगत की गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने तलवार से अटैक किया। बीती रात इन बदमाशों ने खुलेआम मोहल्ले में गुंडागर्दी की भाजपा नेत्री के घर के पास पहुंच कर लोगों को धमकाया और मारपीट की। यह घटना भाजपा नेत्री के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई।

मुहल्ले के लड़कों को बदमाशों ने पीटा।

मुहल्ले के लड़कों को बदमाशों ने पीटा।

वीडियो में बाइक पर सवार तीन बदमाश दिख रहे हैं। गाड़ी से उतरकर तीनों ने चौराहे पर खड़े नाबालिगों से कुछ पूछा इसके बाद उन्हें लात मारी, फिर एक-एक कर तलवार निकालकर मोहल्ले में घूमने लगे और लोगों को धमकाने लगे।

पुलिस CCTV फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगा रही है।

पुलिस CCTV फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगा रही है।

सावित्री जगत का घर पंडरी तालाब के पास है। अपनी शिकायत में सावित्री ने बताया कि रात लगभग 1:20 के आसपास बदमाश मेरे घर के पास तलवारें लहराकर मोहल्ले के लड़कों को धमकाकर उन्होंने पीटते रहे। मेरी गाड़ी पर तलवार से हमला किया और तोड़-फोड़ की।

भारतीय जनता पार्टी में जिला मंत्री के पद पर पदस्थ सावित्री जगत ने बताया कि मेरा किसी से विवाद नहीं है। शिकायत के बाद पुलिस ने मुझे बताया कि इन लड़कों को किसी और ने भेजा था मैंने मांग की है कि घटना में शामिल आरोपियों के साथ साथ इन्हें भेजने वाले पर भी कार्रवाई करें।

मामले को लेकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पीड़ित नेत्री सावित्री जगत ने पुलिस अफसरों से मुलाकात की।

मामले को लेकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पीड़ित नेत्री सावित्री जगत ने पुलिस अफसरों से मुलाकात की।

राजनीतिक साजिश का डर
सावित्री के मुताबिक मोहल्ले में दहशत फैलाकर बदमाशों ने ये वारदात की, मुझे ये एक राजनीतिक षड्यंत्र लग रहा है इसकी जांच किया जाना आवश्यक है। हमलावर कह रहे थे आज गाड़ी पर अटैक किया है कल सावित्री जगत पर भी अटैक करेंगे।

पुलिस बदमाशों के ढूंढ रही
देवेंद्र नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटना में शामिल बदमाशों में से दो युवकों को पकड़ लिया गया है, इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। अफसरों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज को के जरिए फरार आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular