Wednesday, January 21, 2026

              कोरबा: भागवत सुनने से होती है मनुष्य को औलोकिक सुखों की प्राप्ति : भूषण कृष्ण

              • कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

              मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संयुक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ के कोरबा जिला के अध्यक्ष श्री युगेश शर्मा जी ने श्री भूषण कृष्ण शास्त्री जी महाराज कथा वाचक का सप्रेम भेंट चिन्ह देकर सम्मान किया।

              कोरबा (BCC NEWS 24): मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल व मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में परशुराम भवन में श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई। जिसमें व्यासपीठ से पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री अपनी संगीतमयी सुमधुर वाणी से श्रोताओं को कथा का रसपान करा कर जीवन में श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा के माध्यम से आनंद एवं परमानन्द की प्राप्ति का उपाय बता रहे हैं।

              कथा के प्रथम दिवस श्रीमद भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए व्यासपीठ से पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा करने अथवा सुनने से न केवल मनुष्य को औलोकिक सुखों की प्राप्ति होती है बल्कि हर प्रकार के कष्ट दूर हो जाते है। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के कायज़्कारिणी सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा के  विषय में बताते हुये कहा की यह श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा 23 जुलाई  से परशुराम भवन दुरपा रोड कोरबा में प्रतिदिन मध्यान्ह 3 बजे से हरी इच्छा तक चलेगी। 29 जुलाई को तुलसी वर्षा सहधिारा, हवन, पूणाहुज़्ति व महाप्रसाद के साथ विश्राम दिया जाएगा। उन्होंने मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल, मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति  की ओर से अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल, मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यों के अलावा ज्योतियज़्ज्ञाचायज़् पंडित सत्यम भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : किसान परिवार के बेटे संजू मरकाम ने बीएसएफ में चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान

                              रायपुर: कोण्डागांव जिले के ग्राम खड़का निवासी संजू मरकाम...

                              KORBA : सांसद ज्योत्सना महंत ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

                              सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात सुगम बनाने...

                              Related Articles

                              Popular Categories