Saturday, April 20, 2024
Homeबलौदाबाजारखुशखबरी: IMA के विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने लिया निर्णय, अब देंगे नि:शुल्क चिकित्सकीय...

खुशखबरी: IMA के विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने लिया निर्णय, अब देंगे नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श…

बलौदाबाजार. कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रदेश के हर जिले में वृद्धि हो रही है. ऐसे में सभी को डॉक्टरों का ही सहारा है. इस दूसरी लहर से हर कोई अपने आप को सुरक्षित रखना चाह रहा है. ऐसे में अगर मरीजों को मुफ्त में डॉक्टरों की सलाह मिल जाए, तो ये उन मरीजों के लिए किसी भगवान से कम नहीं है. इस सलाह के लिए आपको अस्पताल भी जाने की जरुरत नहीं है. आपको घर बैठे ही डाक्टरों की सलाह टेलीफोन पर ही मिल जाएगा.

IMA की बलौदाबाजार इकाई ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने का निर्णय लिया है. संघ से जुड़े 9 विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने अपनी सहमति के साथ मोबाईल नंबर सार्वजनिक करते हुए. मरीजों को परामर्श देने का समय निर्धारित कर दिया है.

एसोसिएशन के जोनल चेयरमेन एवं सिविल सर्जन डाॅ. राजेश कुमार अवस्थी नेत्र रोग विशेषज्ञ स्वयं प्रतिदिन शाम 6 बजे से 8 बजे तक परामर्श प्रदान करेंगे जिनका मोबाईल नंबर 94255-18144 है. लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ. नितिन तिवारी (99675-65925) से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, डाॅ विकास आडिल सर्जन (98279-85851) दोपहर 1 से 3 बजे तक, डाॅ.सरला नेहलानी स्त्री रोग विशेषज्ञ (98271-51182) दोपहर 1 से 3 बजे तक, डाॅ. राकेश कुमार प्रेमी मनोरोग एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ (98261-50535) शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक, डाॅ. एच.एन. सहेता हड्डी रोग विशेषज्ञ (98271-10453) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, डाॅ. वासुदेव ठाकुर शिशु रोग विशेषज्ञ ( 98271-84290) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, डाॅ. गीतिका शंकर तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ (91117-05555) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और डाॅ. विकास कुमार मिश्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ (97531-19900) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध होकर टेलीफोन के जरिए मरीजों को चिकित्सा परामर्श देंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular