Wednesday, April 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबीसीसी न्यूज़24: कोरबा के मानिकपुर खदान एवं लैंकों प्लांट में प्रशासन की...

बीसीसी न्यूज़24: कोरबा के मानिकपुर खदान एवं लैंकों प्लांट में प्रशासन की संयुक्त टीम ने की जांच….

कोरबा29 सितंबर 2020(बीसीसी न्यूज़24): प्रशासन की संयुक्त टीम ने बीते शनिवार को गेवरा, दीपका व कुसमुंडा खदान में पहुंचकर जांच की थी। इस दौरान खदान में कांटाघर को सील करने के अलावा ओव्हरलोड वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई थी। नोटिस जारी कर प्रबंधन से सप्ताह भर में जवाब भी मांगा गया है। इसके बाद सोमवार को फिर खनिज विभाग, पर्यावरण संरक्षण मंडल, नाप तौल विभाग, परिवहन विभाग व जिला उद्योग विभाग की संयुक्त टीम ने एसईसीएल कोरबा एरिया के मानिकपुर खदान में पहुंचकर पड़ताल की। प्रशासनिक टीम ने यहां सुबह पहुंची और शाम तक डटी रही। इस दौरान खदानों में चलने वाले कोयला लोड वाहन, हैवी मशीनों के परिचालन से जुड़ी व अन्य खामियां मिलने पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक अमले ने खदान में कांटाघर को भी सील कर दिया है। प्रबंधन को नोटिस जारी करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी तरह लैंकों प्लांट में भी प्रशासन की संयुक्त टीम की ओर से जांच पड़ताल की गई है, हालांकि यहां प्रबंधन को कोई नोटिस नहीं दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular