Tuesday, April 23, 2024
Homeदेश-विदेशभारत में कोरोना की भयावह स्थिति, एक दिन में मिले रिकार्ड 1.15...

भारत में कोरोना की भयावह स्थिति, एक दिन में मिले रिकार्ड 1.15 लाख नए मरीज, मौत के आंकड़े भी बढ़े…

नई दिल्ली। देश में कोरोना रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में रिकार्ड 1.15 लाख से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 630 से अधिक की जान चली गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, एक दिन में सर्वाधिक रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 1,15,736 नए मामले दर्ज किये गए हैं और 630 मरीज कोरोना से मौत हो गई. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,28,01,785 पहुंच गए हैं. वहीं कोविड से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,17,92,135 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किये गए. देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

एक दिन में मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 552 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

कई जिलों में कोरोना की लहर

रायपुर जिले में अकेले 2821 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की मौत हुई है.  राजनांदगांव में 940, बिलासपुर में 545, महासमुंद में 468, सरगुजा-कोरबा-बालोद- बेमेतरा-कबीरधाम-धमतरी-जशपुर-कांकेर जिले में 200-200 से अधिक मरीज मिले हैं.

52 हजार से अधिक सक्रिय मरीज

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 29 हजार 408 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 416 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हजार 445 है. प्रदेश में आज 47 हजार 973 लोगों का सैंपल लिया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular