Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरअचानक दिखा धुआं और फिर लपटें: लकड़ी की मिल हवन कुंड की...

अचानक दिखा धुआं और फिर लपटें: लकड़ी की मिल हवन कुंड की तरह धधकी, चंद मिनटों में लाखों का कच्चा माल हुआ स्वाहा…

तस्वीर रायपुर की है। सुबह लगी इस आग ने पूरे इलाके के लोगों को डरा दिया, घटना स्थल पर लोग पहुंचते रहे।

रायपुर/ रायपुर के खमतराई इलाके में गुरुवार की सुबह एक लकड़ी मिल में आग लग गई। सुबह वॉक पर निकले लोगों ने मिल से धुआं उठता देखा तो फौरन इसकी जानकारी फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट को दी। चंद मिनटों में आग ले भयावह रूप ले लिया। अब मिल किसी हवन कुंड की तरह धधकने लगी और यहां रखा लाखों का कच्चा माल स्वाहा हो गया।

संकरे रास्तों के बाद भी जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया।

संकरे रास्तों के बाद भी जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया।

कैसे लगी आग बड़ा सवाल
रेस्क्यू के काम में लगे दीपक कौशक ने दैनिक भास्कर को बताया कि आग काफी बड़ी है। इस वक्त 4 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर हैं। खमतराई इलाके की इस जगह पर आस-पास लकड़ी की मिलें हैं। हम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने का कोई कारण साफ नहीं हो सका है, उसकी भी जांच की जाएगी। एहतियात के तौर पर इस इलाके की बिजली काटी गई है, आग बुझाने के काम में दमकलकर्मी लगे हुए हैं जिनमें अनिल साहू, वाई स्टीफन, राज किशोर पाल आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular