Thursday, September 18, 2025

CG: छज्जा गिरने से 6 साल के इकलौते बेटे की मौत… परिजन ने कहा- आवास योजना की किस्त मिल गई होती तो ऐसा ना होता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा जिले में गुरुवार को एक हादसे में 6 साल के मासूम की मौत हो गई। बाजार में शेड का छज्जा गिरने से 6 साल का श्लोक उसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद उसे सामुदायिक केंद्र लाया गया लेकिन परिजन का आरोप है कि वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिससे उसकी जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक बाजार के शेड के नीचे मजदूर परिवार अस्थाई रूप से रह रहा था। मनोज चौधरी जो पेशे से मजदूर हैं उनका यह भी आरोप है कि, 6 महीने पहले प्रधानमंत्री आवास की एक किस्त उन्हें मिली थी। लेकिन उसके बाद से उन्हें कोई किस्त नहीं मिली जिसकी वजह से उनका आवास अधूरा है। इसी वजह से वे बाजार शेड के नीचे रह रहे थे।

एकलौते बेटे की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

एकलौते बेटे की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

डॉक्टर नहीं मिलने का भी आरोप

परिजन का कहना है कि, छज्जा गिरने से उनका एक इकलौता बेटा चपेट में आ गया, जिसे आनन-फानन में पेंड्रा अस्पताल लाया गया लेकिन वहां डॉक्टर नहीं होने के कारण निजी साधन से जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे को सिर पर गंभीर चोट आई थी।

घर नहीं बनने के कारण अस्थाई रूप से परिवार शेड के नीचे रह रहा था।

घर नहीं बनने के कारण अस्थाई रूप से परिवार शेड के नीचे रह रहा था।

किस्त के लिए काट रहे थे चक्कर

परिजनों की माने तो उनका प्रधानमंत्री आवास पिछले 6 माह पहले ही बन जाना था। एक किस्त में उन्होंने थोड़ा काम शुरू भी करवाया था। लेकिन उसके बाद से वे लगातार नगर पंचायत पेंड्रा के अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। अगर उन्हें पैसा मिल जाता और उनका घर बन गया होता तो उनके एकलौते बेटे की जान नहीं गई होती।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : श्रीरामलला दर्शन योजना : 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

                                    रायपुर: श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories