Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबासेल्फी के चक्कर मे टापू पर फंसे तीन दोस्त….डायल 112 की टीम...

सेल्फी के चक्कर मे टापू पर फंसे तीन दोस्त….डायल 112 की टीम ने बचाई जान….बांगो बांध की घटना

कोरबा ।कटघोरा से बांगो बांध घूमने गए तीन युवकों की जान बाल-बाल बच गई। जलस्तर कम होने की स्थिती में तीनों युवक बीच नदी में सेल्फी ले रहे थे,की अचानक पानी का स्तर बढ़ा और तीनों युवक फंस गए। समय रहते एक युुुवकने  डायल 112 को सूचना दे दी जिसके बाद 112 की टीम ने तीनों को सुरक्षित बचा लिया।
समय पर डायल 112 की सहायता नहीं मिलती तो कटघोरा जेल बस्ती में रहने वाले तीन युवकों    शुभम यादव पिता झारी राम उम्र 19 वर्ष, प्रभात पिता राधेश्याम वैष्णव उम्र 19 वर्ष, राजा जायसवाल पिता गुलाब जायसवाल उम्र 18 वर्ष    ,की जान  सांसत में फंस सकती थी। रोमांच के चक्कर में तीनों ने अपनी जान दांव पर लगा दी। लेकिन समय रहते मदद मिल जाने से तीनों सुरक्षित बच गए। दरअसल तीनों युवक बांगो बांध घूमने के लिए गए हुए थे। जलस्तर कम होने की स्थिती में तीनों नदी के बीच जाकर सेल्फी लेने लगे। इस दौरान 120 मेगावाॅट बिजली उत्पादन का काम अचानक शुरु होने से पानी का लेवल बढ़ गया और तीनों पानी से घिर गए। इस बीच किसी ने डायल 112 को सूचित किया जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी से खंीचकर तीनों की जान बचा ली। इस दौरान किसी को किसी तरह की चोट नहीं लगी। जान बच जाने के बाद तीनों युवकों ने 112 पुलिस की टीम को साधूवाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular