Thursday, September 18, 2025

CG: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते कैमरे में कैद अफसर… बिल पास कराने के लिए मांगे पैसे, जिला खाद्य अधिकारी को किया निलंबित

चेंबर में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। - Dainik Bhaskar

चेंबर में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

कोरिया: जिले में रिश्वत लेते एक अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का है। जहां प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला 20 हजार रुपए लेते दिख रहे हैं। शुक्रवार को यह वीडियो सामने आने के बाद वीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला एक पेट्रोल पंप संचालक को परेशान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, सरकारी बिलों के भुगतान को लेकर उन्होंने 20 हजार रुपए की रिश्वत अमित फ्यूल्स के संचालक प्रज्वल जायसवाल से मांगी थी। जिससे परेशान होकर संचालक ने किसी तरह पैसे देते इसका वीडियो बना लिया है।

बैकुंठपुर में प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला 20 हजार रुपए लेते दिखे।

बैकुंठपुर में प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला 20 हजार रुपए लेते दिखे।

वीडियो में दिख रहा है कि, अफसर अपने चेंबर में बैठे हैं। इसी दौरान 2 लोग चेंबर में आते हैं और नोट गिनने लगते हैं। जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक पैसे गिनकर चेंबर में बैठे अधिकारी को नोट दे देते हैं।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान
रिश्वत लेते वीडियो सोशल में जमकर वायरल हो रहा है। इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किया। जिसके बाद कोरिया के कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया। कलेक्टर विनय लंगेह ने आदेश जारी कर उसे निलंबित भी कर दिया गया है।

कलेक्टर विनय लंगेह ने वीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर विनय लंगेह ने वीएन शुक्ला को निलंबित कर दिया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए डीएमएफ से 2.16 करोड़ स्वीकृत

                                    कनकेश्वर धाम, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिनदाई मंदिर...

                                    रायपुर : पक्का आशियाना मिलने से खिले चेहरे

                                    भवन अनुज्ञा और वय वंदन कार्ड सहित कई योजनाओं...

                                    KORBA : भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

                                    माँगा जिलेवासिंयो के लिए आशीर्वादकोरबा (BCC NEWS 24): देवशिल्पी...

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन से ग्रामवासियों को मिल रहा हर घर शुद्ध जल

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories