Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विधानसभा 11 अप्रैल तक बंद है, अब 19 अप्रैल तक वर्क...

छत्तीसगढ़ विधानसभा 11 अप्रैल तक बंद है, अब 19 अप्रैल तक वर्क फ्रॉम होम के आदेश; मंत्रालय और संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारी भी घर से कर रहे काम….

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से 10 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो रहा है। प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को भी इस दौरान बंद रखने का आदेश दिया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ विधानसभा ने भी अपने कर्मचारियों-अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान घर से ही काम निपटाने का आदेश जारी किया है।

सचिवालय में कई कर्मचारियों-अधिकारियों के संक्रमण की चपेट में आने की वजह से 7 अप्रैल से ही विधानसभा सचिवालय का कामकाज बंद है। इसे 11 अप्रैल तक बंद करने का आदेश हुआ था। इस बीच रायपुर जिले में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। यह लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह तक चलना है। अब विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति लिए रायपुर नहीं छोड़ेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें काम के लिये कभी भी बुलाया जा सकता है। मंत्रालय-संचालनालय और दूसरे सरकारी दफ्तरों के लिए ऐसे आदेश कल ही निकाले गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular