Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का अंतिम दिन: प्रभु को जब भी...

कोरबा: श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का अंतिम दिन: प्रभु को जब भी याद करो तो यही कहो हे प्रभु आप आनंद पूर्वक हमारे निवास पर पधारो और विराजमान रहें – आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी

कोरबा (BCC NEWS 24): सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर जमनीपाली के सप्तदेव शिव मंदिर प्रांगण में कथा के छठवां दिन गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र के प्रसंग लेकर संगीतमय तथा झांकियों के साथ विस्तारपूर्वक कथा वाचन किया गया। वहीं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के अंतिम दिन कथा वाचक आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी ने कृष्ण उद्धव संवाद, दत्तात्रेय के 24 गुरु की कथा, परीक्षित मोक्ष के प्रसंग को लेकर संगीतमय वातावरण में कथा के प्रसंगों को विस्तार पूर्वक बताया।

आचार्य श्री पवन कृष्ण गोस्वामी ने भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताई उन्होने कहा कि प्रभु की भक्ति, साधना व ध्यान लगाने से आनंद व आत्म संतोष की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि प्रभु को निस्वार्थ भाव से याद करना चाहिए। प्रभु को याद करते हुए फल प्राप्ति की लालसा नही रखना चाहिए, यह विधान नही है।

प्रभु को जब भी याद करो तो यही कहो हे प्रभु आप आनंद पूर्वक हमारे निवास पर पधारो और विराजमान रहें और जब प्रभु आपके घर पर रहने लगेंगे तो वह सब कुछ स्वतः मिल जावेगा जो आप पाना चाहते थे या जिसकी आपको जरूरत है।आचार्य श्री ने कथा के अंतिम दिन सुखदेव द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई श्रीमद् भागवत कथा को पूर्णता प्रदान करते हुए कथा में विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। कथा प्रवचन के दौरान आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी ने श्री कृष्ण के भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर उपस्थित भक्तगण झूम उठे तथा दोनो हाथ उठाकर व ताली लगाते हुए भजनों का आनंद उठाया। 03 अगस्त से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का आज बुधवार को समापन के बाद हवन एवं भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया गया। सात दिनों तक चली भागवत कथा के दौरान मंत्री, महापौर, जनप्रतिनिधिगण, समाजिक, धार्मिक, राजनैतिक पदाधिकारी, व्यापारी बंधु, श्रद्धालुजन शामिल हुए। कथा के सफल आयोजन हेतु साड़ा कॉलोनी, जमनीपाली दर्री क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सराहनीय योगदान दिया। आयोजन समिति में श्रद्धालुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular