Friday, April 19, 2024
Homeदेश-विदेशCISF जवानों की फायरिंग में 4 लोगों की हुई मौत…..चुनाव आयोग ने...

CISF जवानों की फायरिंग में 4 लोगों की हुई मौत…..चुनाव आयोग ने रिपोर्ट की तलब…. मतदान के दौरान हुआ बवाल, CISF पर ग्रामीणों ने किया हमला…

कोलकाता ।  पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ की ओर से की गई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. टीएमसी ने आयोग से सवाल पूछा है कि कूचबिहार में हिंसक झड़प के दौरान केंद्रीय बल ने गोली क्यों चलाई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. टीएमसी ने आज ही चुनाव आयोग से इसका जवाब मांगा है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार के सीतलकुची में केंद्रीय बल CISF के जवानों ने ओपन फायरिंग की थी। मरने वालों में 18 साल का युवक भी शामिल है। हालांकि टीएमसी का दावा है कि फायरिंग में 5 की जान गई है और सभी टीएमसी वर्कर हैं।

चुनाव आयोग ने कूचबिहार के सीतलकुची के पोलिंग स्टेशन 125 पर मतदान स्थगित करने के आदेश दिए हैं। स्पेशल ऑब्जर्बर की एक आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने फैसला लिया है। पर्यवेक्षक और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।RELATED POSTS

सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने CISF जवानों की राइफल छीनने की कोशिश की थी जिसके बाद जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक गांव में सीआईएफ जवानों पर हमले के बाद ओपन फायरिंग में 4 की मौत हो गई है।’

ग्रामीणों ने राइफल छीनने की कोशिश की थी
अधिकारी ने बताया, ‘दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ का घेराव कर उनकी राइफल छीनने की कोशिश की, जिसके बाद सेंट्रल फोर्स ने ओपन फायरिंग की।’ चुनाव आयोग ने घटना पर प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular