Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: ऑटो चालक ने की आत्महत्या... ​​​​​​​लोन नहीं चुका पाने के कारण...

कोरबा: ऑटो चालक ने की आत्महत्या… ​​​​​​​लोन नहीं चुका पाने के कारण रहता था परेशान, फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ना का आरोप

कोरबा: जिले में ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे से शव को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, परसाभाठा शांति नगर में ऑटो चालक रवि गुप्ता अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसकी पत्नी पिछले एक महीने से मायके में थी। फिलहाल वो अकेले रह रहा था। शुक्रवार सुबह जब वो काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसियों ने उसके घर में जाकर देखा। यहां उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जमा पड़ोसी और परिजन।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जमा पड़ोसी और परिजन।

इसके बाद घटना की जानकारी पड़ोसियों ने मृतक के बड़े भाई अजय गुप्ता और बालको थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। मृतक के भाई अजय ने बताया कि रवि ने गुरुवार शाम को सबसे अच्छे से बात की। उसने सबसे मुलाकात भी की, लेकिन वो अचानक इस तरह का कदम उठा लेगा, इसका अनुमान कोई नहीं लगा सका।

पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

अजय ने बताया कि कुछ समय पहले रवि ने अपना ऑटो फाइनेंस कराया था। जिसके बाद से फाइनेंस कंपनी भुगतान के लिए लगातार दबाव बना रही थी। कर्ज के कारण वो हमेशा परेशान रहता था, साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। इसी वजह से उसने खुदकुशी की होगी। मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था और परसाभाठा में किराए के मकान में रहता था। पति की आत्महत्या की खबर सुनकर पत्नी भी मायके से पहुंची है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular