Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: मास्टर ट्रेनरों ने छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प की दी गई जानकारी... 

सूरजपुर: मास्टर ट्रेनरों ने छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प की दी गई जानकारी… 

सूरजपुर: भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार कोई भी मतदाता न छूटे के उद्देश्य से 18 अगस्त 2023 को अरुणोदय कैरियर इंस्टीट्यूट सूरजपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी. सोनी एवं श्री शंभू प्रसाद निषाद जिला सूरजपुर के द्वारा संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वोटर आई.डी. रजिस्ट्रेशन वोटर जागरूकता ऐप्प अन्य माध्यमों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा सभी को मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा दूसरों को प्रेरित करने के लिये संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्प लाईन ऐप्प मोबाईल पर डाउनलोड कराया गया, साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं को फार्म-6 वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री अभिषेक सिंह ठाकुर, श्री सोमनाथ साहू, श्री राकेश यादव, श्री अजय कुमार सिंह, श्री किशुन राम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से श्री पवन कुमार राठिया एवं अमित कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular