- राजीव गांधी आश्रय योजनाः अब तक 1 हजार 536 परिवार लाभान्वित
कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं विधि विधायी मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में नगरीय क्षेत्र के 37 परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया। कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी।
सभी हितग्राहियों का नाम पढ़कर सुनाया कैबिनेट मंत्री ने
आवासीय पट्टा पत्र पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा की स्वीकृति लिए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा हितग्राही का एक साथ सभी के साथ फोटो भी खिंचाई। अब तक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों 1 हजार 536 व्यक्तियों को राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत उनके आशियाने का अधिकार प्रदान किया जा चुका है उन्होनें कहा कि इस तरह से आगे भी जरूरतमंद व पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा का वितरण करेगें।
इन वार्डो के हितग्राहियों को मिला पट्टा
राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत मां कर्मा वार्ड क्र.ं 02 के 07 हितग्राही, दीनदयाल नगर वार्ड क्रं. 05 के 03 हितग्राही, महामाया वार्ड क्रं. 06 के 2 हितग्राही, डॉ.भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रं. 07 के 07 हितग्राही, सतबहिनिया वार्ड क्रं. 09 के 2 हितग्राही, बुढ़ामहादेव वार्ड क्रं. 11 के 2 हितग्राही, महबूब शाहदातार वार्ड क्रं. 13 के 01 हितग्राही, वार्ड क्रं 16 के 2 हितग्राही, मिनीमाता वार्ड क्रं 17 के 09 हितग्राही, मां काली वार्ड क्रं. 24 के 05 हितग्राही, विंध्यवासिनी वार्ड क्रं. 27 के 02 हितग्राही कुल 37 हितग्राहियों को कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने पट्टा प्रदान किया।
अब तक 1 हजार 536 हितग्राहियों को मिला आवासीय पट्टा-नपाध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि भुपेश बघेल की सरकार गरीबों की सरकार है। हमारी सरकार जनता से वादा किया है उन सभी वायदों को हमारी सरकार पूरा कर रही है। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों अब तक कवर्धा शहर में निवासरत व पात्र 1 हजार 536 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किए है। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।