Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: मार्डन कालेज कोरबा में मतदाता जागरूकता हेतु दिलाई गई शपथ...

KORBA: मार्डन कालेज कोरबा में मतदाता जागरूकता हेतु दिलाई गई शपथ…

  • निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने कालेज के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य मतदान की दिलाई शपथ
  • मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये किया जा रहा जागरूक

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र हेतु स्वीप कार्यक्रम हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने आज टी.पी.नगर कोरबा स्थित मार्डन कालेज में स्वच्छता एवं ’’ स्वीप ’’ कार्यक्रम मतदाता जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया तथा अनिवार्य मतदान हेतु स्वयं भी जागरूक होने तथा आम मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प दिलाया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का अभियान ’’ स्वीप ’’ कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा है, यह अभियान निगम क्षेत्र में 22 अगस्त से 29 अगस्त 2023 तक संचालित होगा। यहॉं उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के द्वारा जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’ स्वीप ’’ अतंर्गत नगरीय क्षेत्र कोरबा हेतु निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार को नगर पालिक निगम कोरबा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न जोन ’’ स्वीप ’’ कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिन-जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम है, उन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से हर मतदान केन्द्र एवं वार्ड में डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया रहा है। इसी कड़ी में नोडल अधिकारी श्री खजांची कुम्हार ने टी.पी.नगर कोरबा स्थित मार्डन कालेज में स्वच्छता एवं ’’ स्वीप ’’ कार्यक्रम मतदाता जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण कराई तथा अनिवार्य रूप से मतदान करने, मतदान के प्रति स्वयं जागरूक होने तथा आम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर निगम के राजस्व निरीक्षक अजय अग्रवाल, मार्डन कालेज के डायरेक्टर बहाउदीन अहमद, प्राचार्य एवं अन्य प्रध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular