Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: लक्ष्य बनाकर माह अक्टूबर तक पीएम आवास करायें पूर्ण - जिला पंचायत...

सूरजपुर: लक्ष्य बनाकर माह अक्टूबर तक पीएम आवास करायें पूर्ण – जिला पंचायत सीईओ 

सूरजपुर: राज्य शासन से प्राप्त पत्र अनुसार जिले को 02 अक्टूबर 2023 तक 4 हजार 255 आवास पूर्ण किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में 37 हजार 568 आवास स्वीकृत है। जिसमे 12 हजार 171 आवास पूर्णता हेतु लंबित है। जिसमे से द्वितीय किस्त तक की राशि प्राप्त सभी 4 हजार 255 आवासों को 02 अक्टूबर तक पूर्ण करने हेतु लक्ष्यित किया गया है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम द्वारा जिले के तीन जनपद पंचायत भैयाथान, रामानुजनगर व सूरजपुर के अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। तीनों जनपद को क्रमशः 976, 802 तथा 808 आवास 02 अक्टूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है। जिसमे से अभी तक इन जनपदों द्वारा 22, 28 व 30 आवास ही बना पाने में सफल हुए। हितग्राही वार कार्य योजना तैयार करते हुए लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्देशित दिये। प्रत्येक ग्राम पंचायत एक सप्ताह में 05 आवास ढलाई कराएं तथा अगले 05 आवास में सामग्री इकठ्ठा करते हुए, अगले सप्ताह उसके ढलाई का काम सुनिश्चित करें। जानकारी अनुसार इन तीन जनपदों में 7 हजार 504 आवास लंबित है जो कि पूरे जिले का 62 प्रतिशत होता है। इनमें से 3 हजार 911 हितग्राहियों ने प्रथम किस्त प्राप्त कर लिया है किंतु इनके आवास का प्लिंथ निर्माण नहीं हुआ है, 2177 हितग्राहियों द्वारा द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त कर ली है। इनके द्वारा छत स्तर तक का काम नहीं कराया जा रहा है इसी प्रकार 865 हितग्राही जिन्होंने तीन किस्त की राशि प्राप्त कर ली है किंतु ढलाई और प्लास्टर का काम नहीं करा रहे है। निर्माण कार्य ना करने की दशा में इनका टैगिंग नहीं हो पा रहा है और हम अगली किस्त नहीं दे पा रहे है। विभाग द्वारा हितग्राहियों से अपील है कि अभी अगर आवास पूर्ण करा लेते है तो आपको सारी किश्ते तत्काल प्राप्त हो जायेगी।

समीक्षा बैठक सभी जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ आरईएस, उप अभियंता आरईएस, पीओ नरेगा, तकनीकी सहायक नरेगा तथा उक्त जनपद पंचायत के 50 प्लस से अधिक लंबित आवास वाले 46 ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक के साथ आवास योजना के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular