Tuesday, October 21, 2025

CG: नदी में डूबकर 2 लोगों की मौत… मछली मारते वक्त तेज बहाव में बहे, एक की लाश मिली, दूसरे की तलाश जारी

कोरिया जिले के ग्राम डूभापानी में मछली मारने गए 2 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

कोरिया जिले के ग्राम डूभापानी में मछली मारने गए 2 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई।

कोरिया: जिले के ग्राम डूभापानी में मछली मारने गए 2 लोगों की नदी में डूबकर मौत हो गई। एक युवक का शव शुक्रवार को गेज नदी से बरामद किया गया है, वहीं दूसरे के शव की तलाश अभी भी जारी है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम डूभापानी के रहने वाले रामकिशुन (40) और जगबंधन (35) बुधवार को गांव के पास से बहने वाली गेज नदी में मछली मारने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। वहीं परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे। उन्हें ये पता ही नहीं था कि रामकिशुन और जगबंधन कहां चले गए हैं। दोनों घर से बिना बताए निकले थे। हर जगह ढूंढने पर भी परिजनों को दोनों का पता नहीं चल पा रहा था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी से एक युवक का शव बाहर निकलवाया, वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी से एक युवक का शव बाहर निकलवाया, वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है।

इधर शुक्रवार को ग्रामीणों ने लापता हुए एक युवक रामकिशुन का शव पानी में तैरता हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी से एक युवक का शव बाहर निकलवाया, वहीं दूसरे युवक की तलाश नदी में जारी है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया गया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories