Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाचैत्र नवरात्रि 2021: नवरात्रि के नौ दिनों तक जरूर ध्यान रखें ये...

चैत्र नवरात्रि 2021: नवरात्रि के नौ दिनों तक जरूर ध्यान रखें ये बातें, बिल्कुल भी न करें ये काम…

चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और दिन मंगलवार है| प्रतिपदा तिथि सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगाी। इसके साथ ही आज से चैत्र नवरात्रि या वासन्तिक नवरात्रि का आरम्भ हो रहे हैं | चैत्र नवरात्रि 13 से 21 अप्रैल तक रहेंगे।

  नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन  देवी मां के निमित्त घट स्थापना या कलश स्थापना की जाती है। नवरात्रि के दिनों में कुछ नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी माना जाता है। जानिए ऐसे ही कुछ कामों के बारे में जिन्हें नवरात्रि के दिनों माना जाता है वर्जित।

नवरात्रि के दिनों में न करें ये काम

1. प्याज और लहसुन तामसिक भोजन में आजेत है। इसलिए इन दोनों का सेवन नवरात्र में निषेध माना जाता है। 

2. नवरात्र के दिनों में दाढ़ी, नाखून और बाल काटना मना होता है।

3. माता के नौ दिनों की भक्ति वाले दिनों में, मनुष्य को मांस और मदिरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

4. अगर आपने व्रत रखा हैं तो अनाज, नमक, तंबाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। फलाहारि रहने की कोशिश करे। 

5. नवरात्रि के दिनों में बुरे और नकारात्मक विचार अपने मन में नहीं लाना चाहिए।

6. नौ दिनों तक घर को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ साफ वस्त्र घारण करना चाहिए। 

7. अगर आपने नौ दिन व्रत रखा है तो ब्रह्मचर्य का पूरा पालन करे। बेड में न होकर जमीन में सोना चाहिए। 

8. नवरात्रि के दिनों में मां की मूर्ति के पास ज्योति जलती है। इससे कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। 

9. अगर आपके घर पर कलश स्थापना हुई हैं तो घर पर कोई न कोई व्यक्ति जरूर रहना चाहिए। कभी भी घर को सभी लोग छोड़कर न जाए।  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular