- मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
- पंजीकृत श्रमिकों को दिलाई शपथ
जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में आज श्रम विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रमपदाधिकारी श्री जी.डी.प्रसाद सहित श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं पंजीकृत श्रमिक गण उपस्थित थे। श्रमपदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया और सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले बोट दो संदेश के साथ पंजीकृत श्रमिकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गई। मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने हेतु जागरूक किया। मतदाताओं को बताया गया कि प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण होता है, आप स्वयं एवं अपने परिवारजनों के साथ सभी को अपना बहुमूल्य वोट देना हैं।