Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कवर्धा: शासकीय महाविद्यालय झलमला में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम...

कवर्धा: शासकीय महाविद्यालय झलमला में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम…

कवर्धा: पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय झलमला में राज्य निर्वाचन आयोग व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार महाविद्यालय के स्वीप सेल के बैनर तले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें रंगोली, पोस्टर पेंटिंग, नारा लेखन, मेंहदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सभी का थीम मतदाता जागरूकता के संदर्भ में रखा गया था। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अधिक संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर के पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं माताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा की न केवल अपना नाम जुड़वाएं बल्कि अपने आसपास के साथियों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करें। बोड़ला तहसीलदार श्री प्रमोद चंद्रवंशी द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने नाम कटवाने एवं संशोधन करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अंत में सभी छात्र-छात्राओं के साथ मिलाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प शपथ दिलाई गई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी श्री शिव प्रसाद जांगड़े के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री स्वतंत्र कुमार जटाशंकर, श्री महेंद्र तलवरे, श्री रितेश क्षीरसागर, सुश्री छाया भालेकर, सु.श्री. बबिता मेरावी, सुश्री ममता वर्मा एवं अन्य प्राध्यापक गणों का विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular