सूरजपुर: प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम केरता के महामाया शक्कर कारखाने में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत श्री रोहित सोनी की उपस्थिति में, शुगर मिल के मजदूरों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मतदान क्यों आवश्यक है इस बात की जानकारी दिया गया। शुगर मिल के अधिकारी कर्मचारियों का भव्य मानव श्रृंखला बनाकर शपथ दिलाया गया कि भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में हर मतदाता की भूमिका अहम होती है, जाति धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर एक मजबूत आधारशिला रखने में मतदाता ही प्रमुख है। इस कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश मोहन मिश्रा, ब्लाक परियोजना अधिकारी साक्षर भारत द्वारा किया गया शक्कर कारखाने के जी एम श्री आकाशदीप पात्रा, मैनेजर वित्त श्री बर्मन जी डी एम श्रीमती मिंज तथा मिल के समस्त अधिकारी कर्मचारी इस अभियान में उत्साह पूर्वक अपना समय दिया और मतदान करने हेतु आगामी निर्वाचन में अपनी सहमति प्रदान की।