भिलाई: दुर्ग जिले के भिलाई में एक महिला ने पति से झगड़ा के बाद तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। सुबह 6 बजे घूमने गए लोगों ने इसकी जानकारी दी। भिलाई नगर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार देर रात को भिलाई सेक्टर-6 बी मार्केट निवासी मनीष सिंह का पत्नी प्रीति सिंह (38) से किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हो गया। प्रीति गुस्से में आकर घर से बाहर चली गई। मनीष को लगा कि वो छत पर गुस्से में गई होगी थोड़ी देर में आ जाएगी।
प्रीति सिंह का पति मनीष सिंह घटनास्थल के पास खड़ा हुआ।
जब काफी देर तक प्रीति नहीं लौटी तो मनीष को चिंता हुई। उसने पूरे घर और छत में उसे ढूंढा। जब प्रीति का पता नहीं चला और उसने फोन भी नहीं उठाया तो मनीष ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। मनीष और उसके रिश्तेदार प्रीति की तलाश कर ही रहे थी कि सुबह 6 बजे के बीच किसी ने प्रीति का फोन उठाया और बताया कि ये फोन सेक्टर 7 तालाब के पास पड़ा था। तालाब में किसी की बॉडी तैर रही है। इस पर मनीष तुरंत वहां पहुंचा और देखा तो वो लाश प्रीति सिंह की थी। भिलाई नगर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया है।
महिला की खुदकुशी के संबंध में पूछताछ करती भिलाई नगर पुलिस।
दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया
मनीष सिंह के दो बेटे हैं एक 12 साल और दूसरा 10 साल का। इसके अलावा घर में मनीष की मां रहती हैं। प्रीति की मौत के बाद से बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया।
मां के मरने से काफी दुखी रहती थी प्रीति
परिजनों का कहना है कि प्रीति का उसकी मां से काफी लगाव था। कुछ समय पहले ही उनकी मौत हुई है। उनकी मौत के बाद से काफी दुखी रहती थी। वो काफी जल्दी गुस्सा हो जाती थी और झगड़ा करने लगती थी। अपने आपको शांत करने के लिए वो घर के नीचे किराना दुकान में बैठने लगी थी। घटना की रात भी वो अपनी मां की फोटो लेकर काफी रो रही थी। इसके बाद अचानक उसका मनीष से झगड़ा हुआ और वो गुस्से में घर से बाहर चली गई।