Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बिलासपुर में चोरों ने मचाया आतंक... टाइटन शो रूम, मान्यवर व...

CG: बिलासपुर में चोरों ने मचाया आतंक… टाइटन शो रूम, मान्यवर व मेडिकल स्टोर समेत छह दुकानों में घुसे चोर, लाखों का माल पार

BILASPUR: बिलासपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने एक साथ आधा दर्जन दुकानों में धावा बोल दिया और गल्ले से नगदी समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया है। सत्यम चौक में मेन रोड स्थित टाइटन शो रूम, मान्यवर रेडीमेड के साथ ही बुधवारी बाजार के मेडिकल स्टोर और शनिचरी बाजार की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। एक साथ हुई चोरी की घटना से पुलिस की नींद उड़ गई है। पुलिस की टीम इन मामलों की जांच कर रही है।

सिविल लाइन थाने से महज कुछ दूर स्थित सत्यम चौक से लेकर अग्रसेन चौक जाने वाली मेन रोड में वर्ल्ड ऑफ टाइटन के नाम से घड़ी का शो रूम है। उसके बाजू में ही कमलेश ट्रेडर्स और मान्यवर रेडीमेड शॉप भी है। शुक्रवार की देर रात चोरों ने यहां चार दुकानों को निशाना बनाया। छत और दुकान के पीछे के रास्ते से घुसे चोरों ने इन चारों दुकानों के गल्ले में रखे नगदी पैसों को चोरी किया है। चोरी गई पैसों का दुकान संचालक हिसाब बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि चोरों ने 10 से 15 लाख रुपए चोरी किया है।

चोर गिरोह ने शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

चोर गिरोह ने शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

रात 11.30 बजे तक जांच, गश्त पर थे टीआई
शुक्रवार की रात पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर सरप्राइज चेकिंग कर रही थी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। देर रात करीब 11. 30 बजे तक पुलिस अफसर व जवान शहर के चौ-चौराहों पर तैनात थे। वहीं, सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या खुद अपने इलाके में पूरी रात गश्त कर रहे थे। फिर भी चोरों ने मेन रोड की दुकान को निशाना बनाया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

दुकान के सामने तैनात थे सिक्यूरिटी गार्ड
सत्यम चौक स्थित टाइटन शो रूम के सामने तरफ सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात था। बताया जा रहा है कि पूरी रात यहां गार्ड तैनात था। इसके बाद भी गार्ड को भी चोरों के आने का पता नहीं चला। पूछताछ में गार्ड ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते से आए थे और चोरी कर भाग गए। इसलिए उसे पता नहीं चला।

दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी, तब खुला चोरी का राज

शनिवार को संचालक और उनके कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

बुधवारी बाजार में मेडिकल स्टोर से 47 हजार पार
शुक्रवार की रात तोरवा क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित रेडक्रास मेडिकल स्टोर को भी चोरों ने निशाना बनाया। यहां दुकान में घुस कर चोरों ने गल्ले में रखे 47 हजार रुपए चोरी कर लिया। दुकान के कर्मचारी दिनेश राठौर ने चोरी का केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह देवरीखुद में रहता है और मेडिकल स्टोर में काम करता है। शुक्रवार की रात दुकान बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। शनिवार की सुबह दुकान पहुंचने पर उन्हें चोरी का पता चला। इस मामले में भी पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

चोरी की वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चोरी की वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिचरी बाजार के दुकान में भी घुसे चोर
शुक्रवार की रात चोर गिरोह शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर चोरी करते रहे। सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित शनिचरी बाजार के सब्जी मंडी स्थित कंचन मसाला दुकान में चोर घुस गए और नगदी पैसे चोरी कर ले गए। दुकान मालिक श्रीधर वाधवानी ने बताया कि 15 दिन पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया था। लेकिन, चोरों का अब तक पता नहीं चला है।

सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
चोरी की सभी केस की जांच पुलिस की एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम भी कर रही है। वारदात के बाद से पुलिस सभी जगहों पर जाकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। ताकि, चोरों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा सके।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular