Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: स्कूलों में जनरल प्रमोशन का आदेश जारी… BEO और प्रचार्यों को...

छत्तीसगढ़: स्कूलों में जनरल प्रमोशन का आदेश जारी… BEO और प्रचार्यों को निर्देश जारी कर जल्द मार्कशीट देने को कहा….

रायपुर। इस साल 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को छोड़कर अन्य कोई परीक्षा नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं के साथ-साथ 9वीं और 11वीं की परीक्षा में जनरल प्रमोशन देने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग के मिले निर्देश के बाद अब जिलों से DEO ने आदेश जारी करना शुरू कर दिया है। कबीरधाम, रायगढ़ सहित कई जिलों में सभी बीईऔ और प्राचार्यों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि कोरोना वजह से  पहली से आठवीं तक में परीक्षा नहीं होगी, वहीं 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा आदेश के अंतर्गत पहली से आठवीं तक एवं कक्षा 9वीं से 11वीं तक के समस्त बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया है, निर्धारित प्रारूप में सील लगाकर सभी विधार्थियों की अंकसूची जारी किया जाना चाहिये, ताकि आगामी कक्षा में प्रवेश कर सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular