BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक की लाश नहर में बहती हुई मिली है। उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। सीसीटीवी लगाने के लिए वह रविवार की दोपहर निकला था। इसके बाद शाम को उसकी लाश मिलने की खबर आ गई। युवक की बाइक, कपड़े और मोबाइल गायब हैं। परिजनों उसकी हत्या की आशंका जताई है।
नहर में युवक की लाश देकर जुटी लोगों की भीड़।
तोरवा क्षेत्र के ग्राम ढेका निवासी सोनू उर्फ मौर्य (37) सीसीटीवी लगाने का काम करता था। रविवार की सुबह वह अपने घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद शाम तक वह घर नहीं लौटा।मस्तूरी में लोगों ने नहर में युवक की लाश बहते हुए देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्राम ओखर के पास शव को बाहर निकलवाया।
सोशल मीडिया से परिजन को मिली खबर
मस्तूरी पुलिस के साथ ही आसपास के लोगों ने युवक की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके माध्यम से सोनू के भाई उमेश मौर्य को जानकारी मिली। खबर मिलते ही परिजन हैरान रह गए। फिर परिजन घटनास्थल पहुंचे। लेकिन, तब तक शव को अस्पताल भेज दिया गया था।
पोस्टमॉर्टम के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलेगा राज।
बाइक, मोबाइल व कपड़े भी है गायब
परिजनों ने बताया कि सोनू की बाइक, मोबाइल और कपड़े गायब है। उसकी लाश नग्न अवस्था में मिली है। परिजनों ने उसकी बाइक की तलाश की। लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम भी युवक की बाइक और मोबाइल की तलाश में जुटी हुई है। ताकि, घटना के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है।
लालखदान स्थित ससुराल में रहता था युवक
सोनू मौर्य शादी के बाद से अपने ससुराल लालखदान में रहता था। घर में ससुरालवालों के साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटियां भी हैं।