Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरएक और जिले में कोरोना की तालाबंदी: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 14 अप्रैल...

एक और जिले में कोरोना की तालाबंदी: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 14 अप्रैल से 7 दिन का लॉकडाउन; यहां 668 एक्टिव केस, 10 की मौत, पहली लहर में एक भी संक्रमित नहीं थे…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लॉकडाउन से पहले पुलिस ने निकाला मार्च।

​​​​​​​गौरेला/ छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए कहर बनती जा रही है। संक्रमण के इस बढ़ते दायरे के कारण एक और जिले में 7 दिन की तालाबंदी कर दी गई। प्रदेश में नए बने जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जिले में अभी 668 एक्टिव केस हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि कोरोना की पहली लहर में जिले में शून्य केस थे।

इनको मिलेगी छूट और सुविधा

  • सिर्फ मेडिकल स्टोर खुलेंगे। दवाइयों की होम डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • पेट्रोल पंप खुलेंगे, लेकिन शासकीय वाहनों, शासकीय कार्य में लगे वाहनों, LPG, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से संचालित ऑटो व टैक्सियों, मीडियाकर्मियों, प्रेस वाहनों, हॉकर को ही फ्यूल देंगे।
  • दूध, सब्जी-फल दुकान, चिकन-मटन शॉप, आटा चक्कर, राशन, किराना दुकान, न्यूज पेपर हॉकर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही काम कर सकेंगे।
  • LPG एजेसिंयां टेलीफोनिक और ऑनलाइन बुकिंग पर ही सिलेंडर घर पहुंचाएंगी।
  • पान, तंबाखू, पान मसाला, सिगरेट की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।

बाहर निकलने के लिए बनवाना होगा ई-पास

  • जिले से कहीं आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास बनवाना होगा।
  • छात्रों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, और टेलीकॉम, हॉस्पिटल, कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारी का ID कार्ड पास के रूप में मान्य होगा।
  • कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड और मेडिकल दस्तावेज मान्य होगा।

जिले में टीकाकरण 51 प्रतिशत पूर्ण
जिले में 1 अप्रैल से शुरू हुए टीकाकरण में 45 वर्ष के 82506 व्यक्तियों का लक्ष्य रखा गया था। अभी तक 42064 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। जो लक्ष्य का 51 प्रतिशत है। वहीं जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर दुकानों को 15 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा। वाहन भी 15 दिन के लिए जब्त होंगे। स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है।

GPM जिले में 12 दिनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति

दिनांककेस मिलेकुल पॉजिटिवस्वस्थ हुएएक्टिव केसमौत
121192311163366810
11852192159259010
10782107159250510
9782029157244710
8851951157236910
7521866157028610
6291814155025410
5521785154822710
4221733154717610
3341711153816310
2211677153713010
1171656153710910

कोरोना संक्रमितों के लिए GPM में तैयारी

  • 50 ऑक्सीजन बेड गौरेला के कोरोना केयर सेंटर में हैं। साथ ही 250 बेड सामान्य कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। अगले दो दिनों में 250 बेड और बढ़ाए जाएंगे। वहीं 20 ऑक्सीजन की अतिरिक्त व्यवस्था होगी।
  • वर्तमान में 5810 PPE किट सहित 6 हजार N 95 मास्क, 390 फेस शील्ड,1450 ग्लव्स और 820 लीटर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध है।
  • गंभीर संक्रमितों के लिए लाइफ सेविंग इंजेक्शन रेमडिसेवार 30 डोज CMHO के पास उपलब्ध है।

ब्लाक स्तर पर कॉल सेंटर बनाए गए
जिले के तीन विकास खंड के 166 ग्राम पंचायत में अनुभाग स्तर पर कोविड-19 संक्रमण से रोकने में उन्नयन हेतु वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम कोरोना वायरस सैंपल सेंटर, माड्यूलेशन कंट्रोल रूम कोविड-19, काउंसिलिंग एवं टेली मेडिसिन सेंटर, व संक्रमितों के लिए आपातकालीन सुविधा, ऐंबुलेंस सुविधा, क्वारैंटाइन इन्क्वायरी सेंटर, कोरोनावायरस कांटेक्ट सेंटर खाद्य आपूर्ति सेवा केंद्र की स्थापना एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular