Friday, January 3, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: पब में डांस फिर बाहर निकलते ही चले लात-घूंसे... बिलासपुर में...

              CG: पब में डांस फिर बाहर निकलते ही चले लात-घूंसे… बिलासपुर में सिल्वर ओक होटल के बहार हुआ विवाद, युवती के दोस्त व भाई ने की जमकर की मारपीट

              बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बार व पब में विवाद का मामला नहीं थम रहा है। रविवार की रात सहेलियों के साथ पब गई युवती से उसके दोस्त और भाई ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी। युवतियों का आरोप है कि जिन युवकों के साथ वे पब में डांस कर रहीं थीं। बाहर निकलते ही उन्होंने गाली गलौज करते हुए उनकी पिटाई कर दी। फिर उन्हें छोड़कर चले गए। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

              तोरवा क्षेत्र के देवरीडीह में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह अपनी छोटी बहन और सहेली के साथ होटल सिल्वर ओक के पब में गई थी। जहां युवतियां डांस कर रही थी। उसी समय युवती के पुराने दोस्त विजय सिंह अपने भाई अजय सिंह के साथ पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने युवती और उसकी सहेलियों के साथ देर रात तक डांस किया।

              पब के बाहर मारपीट की घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

              पब के बाहर मारपीट की घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

              बाहर निकलते ही देने लगे गाली, मना करने पर कर दी पिटाई
              युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि देर रात पब से वे बाहर निकले। इस दौरान दोनों युवक विजय व अजय भी बाहर आ गए। पब से निकलने के बाद उन्होंने गाली देते हुए विवाद शुरू कर दिया। युवतियों के विरोध करने पर विजय व उसके भाई ने मिलकर हाथ-मुक्के व लात-घूंसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद युवक उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए।

              एक साल पहले थी दोस्ती
              युवती ने पुलिस को बताया कि विजय सिंह से उसकी एक साल पहले जान-पहचान और दोस्ती थी। पब में मिलने के बाद युवक से बातचीत हुई। युवती ने आरोप लगाया है कि विजय व उसके भाई ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिससे वे भयभीत होकर थाने पहुंचीं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

              एक सप्ताह पहले तंत्रा बार में भी हुआ था बवाल
              एक सप्ताह पहले तंत्रा बार में भी बवाल हो गया था। बार से निकलते ही बदमाश युवकों ने कॉलेज स्टूडेंट व उसके दोस्ती की जमकर पिटाई कर दी थी। सीएमडी कॉलेज के छात्र संदीप श्रीवास (23) अपने दोस्तों के साथ 36 मॉल गया था, जहां से सभी तंत्रा बार चले गए। वहां रात करीब 12 बजे तक उन्होंने पार्टी की। संदीप अपने दोस्तों के साथ बार से निकलकर पार्किंग में पहुंचा। उसके साथ उसका दोस्त अमनदीप कश्यप, दीपक साहू, त्रियांशु तिवारी भी थे। इस बीच पार्किंग में कुछ युवक खड़े थे। जो अचानक उनके पास आ गए और कहने लगे कि तुम लोग अभी तक यहां से नहीं गए हो। इतना कहते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज किया है। लेकिन, अब तक उनका पता नहीं चल सका है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular