Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: रेलवे स्टेशन में यात्रिओ की कोविड़ जाच शुरू.. आज शाम रायपुर...

कोरबा: रेलवे स्टेशन में यात्रिओ की कोविड़ जाच शुरू.. आज शाम रायपुर गेवरा मेमू ट्रैन से आये लगभग 100 लोगो की हुई जाँच, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव…


कोरबा: कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश के बाद कोरबा रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाडियो के यात्रिओ की कोरोना जाच शुरू हो गई है आज पहले दिन शाम को रायपुर गेवरा मेमू लोकल यात्री गाड़ी कोरबा स्टेशन पहुची उससे उतरे लगभग 50 यात्रिओ का रैपिड कोविड़ एंटीजेन टेस्ट किया गया सभी यात्रिओ की एंटीजेन रिपोर्ट नेगेटिव आई.


जिला प्रशासन ने प्रदेश के दूसरे जिलों से कोरबा आने वाले लोगो के माध्यम से जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ये व्यस्था की है स्टेशन परिसर मे कॉरोना जाँच केंद्र बनाया गया है जहाँ यात्री गाडियो से आने वाले लोगो की थर्मल सकैनिंग की का रही है सभी लोगो का नाम पता मोबाईल नंबर आदि रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है ताकि किसी की भी जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें तत्काल अन्य लोगो से आइसोलेट की जा सके और उनके बेहतर इलाज की व्यस्था सिनिश्चित की जा सके कोरबा रेलवे स्टेशन से अभी 3 यात्री गाड़िया संचालित हैजिला प्रशासन ने इन यात्री गाडियो से प्रतिदिन औसतन 450 से 500 लोगो के कोरबा पहुचने का अनुमान लगाया हैऔरिस हिसाब से ही यात्रिओ की एंटीजेन कोविड़ टेस्ट करने की व्यस्था की है जिला प्रशासन ने सुबह लगभग 10 बजे पहुचने वाली बिलासपुर मेमू लोकल गाड़ी से प्रतिदिन 100 से 150 यात्रिओ के यात्रा करने का अनुमान लगाया है जिला प्रशासन ने लगभग 12:30 दोपहर में कोरबा पहुचने वाली लिंक एक्सप्रेस से प्रतिदिन 200 से 250 लोगो के कोरबा आने का अनुमान लगाया है इसी प्रकार शाम 7:00 के आस पास कोरबा पहुचने वाली रायपुर गेवरा मेमू लोकल गाड़ी से प्रतिदिन 150 से 200 यात्रिओ का कोरबा पहुचना अनुमानित हैं। कलेक्टर किरण कौसल ने कोरोना की रोकथाम के लिए स्टेशन परिसर में बिना मास्क के किसी भी यात्रिओ का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है इसके साथ ही यात्रा के दौरान लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग रल्हन और अपने साथ हैंड सेनेटाइजर रखना भी अनिवार्य किया गया है ताकि यात्री बार बार अपने हाथों को सेनेटाइज कर सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular