Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत दावा आपत्ति अब 11 सितंबर तक...

                  सूरजपुर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत दावा आपत्ति अब 11 सितंबर तक…

                  सूरजपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 11 सितंबर 2023 तक निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि बढ़ाई गई अवधि में 02 और 03 सितंबर को पूर्व की भांति हर मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 साल पूर्ण होने वाला है तथा जिनका नाम वर्तमान में किसी कारण वश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है। वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फॉर्म 06 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। कोई मतदाता अपने नाम में संशोधन, पते में परिवर्तन करना चाहते हैं तो वे फॉर्म 08 के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular