Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर: GGU के कन्वोकेशन में राष्ट्रपति... द्रौपदी मुर्मू ने 76 स्टूडेंट्स को दिए...

              बिलासपुर: GGU के कन्वोकेशन में राष्ट्रपति… द्रौपदी मुर्मू ने 76 स्टूडेंट्स को दिए गोल्ड मेडल, समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद

              बिलासपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिलासपुर पहुंचकर जीजीयू के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति ने 28 ‎शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिए।

              इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में साढ़े तीन घंटे बिताने के बाद वह रायपुर लौट जाएंगी। उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर अफसर और जवानों को तैनात किया गया है।

              बिलासपुर में जीजीयू के कन्वोकेशन में स्टूडेंट्‌स को सम्मानित करती हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उनके साथ राज्यपाल और सीएम भूपेश भी मौजूद।

              बिलासपुर में जीजीयू के कन्वोकेशन में स्टूडेंट्‌स को सम्मानित करती हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उनके साथ राज्यपाल और सीएम भूपेश भी मौजूद।

              बिलासपुर पहुंचने पर पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने उनका स्वागत किया था। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर में कुछ स्थानों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद है। बिलासपुर-रतनपुर मार्ग को छह घंटे तक बंद किया गया है। पुलिस ने रूट चार्ट भी जारी किया है।

              बिलासपुर के पं.सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड पर चौपर से उतरतीं हुई राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत के लिए राज्यपाल, सीएम मौजद।

              बिलासपुर के पं.सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड पर चौपर से उतरतीं हुई राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत के लिए राज्यपाल, सीएम मौजद।

              यूनिवर्सिटी के अधिकारी- कर्मचारियों के प्रवेश पर बैन

              दीक्षांत समारोह के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यही वजह है कि कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के चिह्नित अफसरों और कर्मचारियों के साथ ही प्रोफेसर ही शामिल हैं। इसी तरह शोधार्थी और मैडल पाने वाले स्टूडेंट्स के अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। दीक्षांत समारोह में 104 विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक शामिल हैं। जिनकी संख्या 208 है।

              राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसर और जवान।

              राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसर और जवान।

              76 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल
              दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कई परीक्षाओं‎ और मेरिट में आने वाले छात्र शामिल हैं।‎ समारोह में 28 ‎शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इसमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक और ‎गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पदक और दानदाता पदक भी शामिल हैं।‎ 76 में से 72 छात्रों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया। हर साल की तरह इस बार भी स्वर्ण पदक में छात्राओं ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। इस बार 45 छात्राओं को स्वर्ण पदक मिले हैं।

              8 छात्रों को मिलेगा दो-दो मेडल
              10वें दीक्षांत में 76 में से 72 छात्रों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया। इसके अलावा बीए एलएलबी के छात्र आयुष ताम्रकार को चांसलर मेडल मिला है। वहीं गुरु घासीदास पदक से बीएससी गणित के पंकज आर्य सम्मानित किए गए। एससी, एसटी मेडल दो छात्रों को दिया गया। इसके अलावा 10 दानदाताओं के मेडल दिए गए। दानदाताओं के मेडल एमए पत्रकारिता, एमएससी गणित, एमबीए, एमए अंग्रेजी के एक-एक छात्र को दिए गए। वहीं एमसीए, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी फॉरेस्ट्री के दो-दो छात्रों को दानदाता मेडल दिए गए।

              राष्ट्रपति के साथ होगी ग्रुप फोटो
              राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के यूनिवर्सिटी पहुंचने के बाद पहले सभागार परिसर में कार्यपरिषद और विद्यापरिषद सदस्यों के साथ ग्रुप फोटो सेशन होगा। इसके बाद विद्यार्थियों के साथ ग्रुप फोटो सेशन होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में दोनों समूह के बैठने के लिए स्थान रजत जयंती सभागार के बाहर निर्धारित किया गया है। इसके बाद शोभा यात्रा शुरू होगी, जो रजत जयंती सभागार में प्रवेश करेगी।

              छह घंटे ब्लॉक रहेगा बिलासपुर-रतनपुर मार्ग

              शहर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है। शहर में कुछ स्थानों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। अलग-अलग रूटों पर आने-जाने वाले वाहन चालक को संभलकर निकलना होगा। इस दौरान बिलासपुर-रतनपुर मार्ग को छह घंटे तक बंद रखा गया है।

              आवागमन की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है।

              आवागमन की सुविधा के लिए पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है।

              इन मार्गों का करें उपयोग, पुलिस ने जारी किया डायवर्सन पॉइंट और रूट चार्ट

              • रायपुर से रतनपुर होकर कोरबा-कटघोरा जाने वाले हल्के वाहनों के लिए पेंड्रीडीह बाईपास चौक को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। यहां पेंड्रीडीह बाईपास से गुम्बर पेट्रोलपंप से लालखदान, तोरवा, मोपका तिराहा, लगरा, जांजी, से मोहरा, सेलर, डंगनिया, भाड़ी, जाली मार्ग से नेशनल हाइवे पर वाहन प्रवेश करेंगे।
              • कोरबा-कटघोरा से रतनपुर होकर रायपुर जाने वाले हल्के वाहनों के लिए जांजी-सेलर मोड़ को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। जाली, भाड़ी, डंगनिया, सेलर, मोहरा, जांजी, से मोपका, तोरवा, लालखदान, गुम्बर पेट्रोलपंप से पेंड्रीडीह बाईपास होकर आगे वाहन जाएंगे।
              • तखतपुर-कोटा से सकरी-रतनपुर से कटघोरा-कोरबा जाने वाले हल्के वाहनों के लिए सकरी बाईपास को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। सकरी बाईपास से गाड़ियां उस्लापुर, मंगला रेंग रोड 2, रेलवे क्षेत्र, तोरवा, मोपका तिराहा, लगरा, जांजी से सेलर, डंगनिया, भाड़ी, जाली मार्ग से आगे नेशनल हाइवे पर जाएंगी।
              • कोरबा-कटघोरा से रतनपुर-सकरी होकर तखतपुर-कोटा जाने वाले हल्के वाहनों के लिए जाली मोड़ को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। जाली मोड़ से भाड़ी सेलर, जांजी से मोपका तोरवा, रेलवे क्षेत्र से रिंग रोड, मंगला, उस्लापुर से होकर वाहन आगे जाएंगे।
              • पेंड्रा-केंदा मार्ग से कटघोरा-कोरबा की ओर जाने वाले हल्के वाहनों के लिए सिल्ली को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। सिल्ली से पाली होते हुए वाहन नेशनल हाइवे पर प्रवेश कर आगे जाएंगे।
              • पेंड्रा-केंदा मार्ग से रतनपुर होकर बिलासपुर-रायपुर-जांजगीर जाने वालों के लिए महामाया चौक रतनपुर को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। वाहन महामाया चौक रतनपुर से रेस्ट हाउस रोड, जाली मोड़ से भाड़ी, सेलर, जांजी से मोपका होकर शहर में प्रवेश करेंगे. इसके बाद आगे जाने के लिए तोरवा-लालखदान वाले मार्ग से जाएंगे।
              • बिलासपुर शहर से रतनपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए महामाया चौक बिलासपुर को डायवर्सन पॉइंट बनाया गया है। यहां से वाहन सरकंडा रोड से मोपका फिर जांजी मोड़ से होते हुए सेलर, भाड़ी, जाली मोड़ होकर रेस्ट हाउस रतनपुर जा सकेंगे।



                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular