Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: लिंगानुपात संतुलन के लिए जिले के 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों को किया...

              सूरजपुर: लिंगानुपात संतुलन के लिए जिले के 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों को किया गया जागरुकता… 

              • बालिकाओं दी गयी महिला बाल विकास विभाग की  विभिन्न योजनाओं जानकारी

              सूरजपुर: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में भारत शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ जिसका मुख्य उद्देश बालिकाओ के गिरते लिंगानुपात मे स्थिरता लाना है, इस योजना के मुख्य घटकों में शामिल हैं।

              इसी के परिपालन में जिले के 10 शालाओं क्रमशः शा.उ.मा.वि. सोनपुर, कृष्णपुर, देवनगर, अगस्तपुर, सिलौटा, लोलकी, बंजा, शिवप्रसादनगर, बड़सरा, गंगोटी में बालिकाओं, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साथ ही रैली का आयोजन भी किया गया। बालिकाओ के शिक्षा एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने, साथ ही बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला बाल विकास के विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना,  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से अवगत कराया गया। बच्चों के अधिकार एवं शोषण के संबंध में उन्हें चाइल्ड टोल फ्री नंबर से अवगत कराते हुए, इस पर बच्चों से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे बाल श्रम, बाल भिक्षावित, बाल विवाह की सूचना प्रदान करने एवं इससे होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, पोक्सो एक्ट के तहत जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को शासन की योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है। जिससे बालिकाओं के प्रति सामाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके। बच्चियों के मध्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular