Friday, December 27, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG में ट्रेनी IPS से परिवार को जान का खतरा... युवती ने...

              CG में ट्रेनी IPS से परिवार को जान का खतरा… युवती ने लगाए-संगीन आरोप, CM और राहुल गांधी से VIDEO जारी कर मांगी मदद, कहा- ये हमें जान से मार देगा

              रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के ट्रेनी आईपीएस आकाश शुक्ला से एक परिवार को जान का खतरा है। ये बात रायपुर के कबीरनगर की रहने वाले परिवार की युवती ने वीडियो जारी कर कहा है। युवती का आरोप है कि IPS ने अपने थाने के SI के खिलाफ घुस लेते हुए सुबूतों को मिटाना चाहता है। जिसके लिए पहले उसने गाली-गलौच की। फिर धक्का मार कर हाथ से मोबाइल छीन लिया। अब ट्रेनी IPS उन्हें जान से मारना चाहता है। युवती ने इस पूरे मामलें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मदद मांगी है।

              क्या है पूरा मामला

              रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली अनम अली ने वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को वार्ड के कांग्रेस अध्यक्ष सिमोद रात्रे,संदीप साहू और बिट्टू सिंह ने उनके घर के सामने अवैद्य ठेला खड़ा कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने इसे हटाकर बाजार के क्षेत्र में ले जाने के लिए कहा। इसके बावजूद वे नही मानें। वे गुंडागर्दी और दंबगई करने लगे। फिर उन्होंने वहां स्थायी निर्माण करने के लिए फ्लोर की टाईल्स भी लेकर आ गए।

              जब अनम ने इनकी शिकायत कबीरनगर थाने में की तो वहां के थाना प्रभारी IPS आकाश शुक्ला बिफर गए। उन्होंने उल्टे अवैद्य कब्जाधारियों का ही सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवती ने इस मामलें में कबीरनगर थाने के SI का घुस लेते हुए वीडियो सुबूत भी सौंपे। तो इससे आकाश शुक्ला नाराज हो गए। उन्होंने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया।

              युवती ने इस पूरे मामलें का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जिसमें वो खुद के जान का खतरा बता रही है।

              युवती ने इस पूरे मामलें का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जिसमें वो खुद के जान का खतरा बता रही है।

              गाली देकर मोबाइल छीनने का आरोप

              युवती ने कहा कि उनके नए फोन में कई सुबूत मौजूद है। जिसे मिटाने के लिए थाना प्रभारी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया है। ये घटना थाने के CCTV में कैद भी हुई है। युवती ने आरोप लगाया कि वो इलाकें में सबको अपनी दहशत में रखते है,हर किसी के सामने IPS होने का रौब झाड़ते है। आज स्थिति ये है कि हम अपने घर में लॉक लगाकर रहने को मजबूर है।

              राहुल गांधी से मांगी मदद

              अनम ने राहुल गांधी को कहा कि आप अपने पार्टी की सरकार वाले राज्यों को इग्नोर कर देते हैं। आपको छत्तीसगढ़ को भी देखना चाहिए,जहां लड़कियों की क्या स्थिति है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने और परिवार के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। साथ ही मोबाइल लौटने और आरोपियों पर एक्शन लेने की मांग की है।

              कबीरनगर के रहने वाले निवासियों ने अवैध नशे के कारोबार को लेकर थाने में शिकायत की है।

              कबीरनगर के रहने वाले निवासियों ने अवैध नशे के कारोबार को लेकर थाने में शिकायत की है।

              कबीरनगर के कॉलोनीवासियों ने भी की है शिकायत

              जानकारी के मुताबिक, कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि अम्बेडकर कॉलोनी में कुछ लोग अवैद्य नशे का कारोबार कर रहे है। जिसे लेकर कॉलोनीवासियों ने थाने में 30 अगस्त को शिकायत दी हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि मोहम्मद ऐजाज और उसके साथी गांजा,नशे की गोलियां बेच रहे है। जिससे कॉलोनी का माहौल बुरी तरह खराब हो रहा है। लेकिन अब तक पुलिस ने इनके ऊपर कोई कार्यवाई नही की है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular