Wednesday, September 17, 2025

कोरबा: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर… गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौके पर मौत, गाड़ी छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार

कोरबा: जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बिलासपुर-अंबिकापुर NH- 130 पर पाली के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। मामला पाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डुग्गुपथना निवासी (39) जसपाल सिंह श्याम रंगोले प्राथमिक शाला में चपरासी था। रोजाना की तरह वो शनिवार को भी स्कूल गया था। यहां छुट्टी होने के बाद वो स्कूल से वापस घर के लिए निकला। इस दौरान पाली के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है।

आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल जसपाल की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पाली थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

पाली थाने में पदस्थ SI ईश्वर राजपूत ने बताया कि कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी है, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई।

पाली थाने में पदस्थ SI ईश्वर राजपूत ने बताया कि कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी है, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई।

हालात बिगड़ता देख तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म करवाया। पाली थाने में पदस्थ SI ईश्वर राजपूत ने बताया कि कार क्रमांक सीजी 16 सीजे 3882 ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारी है, जिसकी वजह से युवक ने दम तोड़ दिया। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं कार को जब्त कर लिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महासमुंद जिले में 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

                                    व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडरों के दुरुपयोग का मामला रायपुर: कलेक्टर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories