Tuesday, September 16, 2025

जांजगीर-चांपा: आपसी रंजिश में व्यक्ति की हत्या… बेटा घर पहुंचा, तो खाट पर पड़ी मिली थी पिता की लहूलुहान लाश; 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा: जिले के ढाबाढीह गांव में शुक्रवार रात हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार खूंटे को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश में हत्या करने की बात आरोपी ने कबूल की है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पामगढ़ पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि ढाबाडीह गांव के रहने वाले श्रवण कुमार कुर्रे (50) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मृतक श्रवण कुमार के बड़े बेटे अकाश कुर्रे ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए।

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बेटे आकाश ने बताया कि वो अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में गया हुआ था। मां और छोटा भाई मामा के घर विद्याडीह गए हुए थे। उसने बताया कि वो जब शनिवार तड़के 3 बजे के बाद घर लौटा, तो पिता को खाट पर खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया। पिता के सिर से भारी मात्रा में खून निकलकर बिखरा हुआ था। पुलिस ने छोटे बेटे प्रकाश से बात की, तो उसने गांव में रहने वाले राजकुमार खूंटे पर हत्या का शक जताया।

पुरानी रंजिश में आरोपी राजकुमार खूंटे ने व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

पुरानी रंजिश में आरोपी राजकुमार खूंटे ने व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

प्रकाश ने कहा कि उसके पिता ने उससे राजकुमार के साथ पार्टी करने की बात कही थी, इसलिए हो सकता है कि उसी ने हत्या की हो। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 5 साल पहले हुई मारपीट के कारण वो श्रवण से रंजिश रखता था। इसलिए सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसने उसकी हत्या कर दी।

ग्राम ढाबाडीह में शुक्रवार रात घर के बाहर खाट पर सोए श्रवण कुमार कुर्रे (50) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

ग्राम ढाबाडीह में शुक्रवार रात घर के बाहर खाट पर सोए श्रवण कुमार कुर्रे (50) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी राजकुमार खूंटे 5 साल पहले श्रवण कुमार कुर्रे के साथ काम करने गुजरात गया हुआ था। वहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और श्रवण ने आरोपी राजकुमार के साथ जमकर मारपीट की थी। इससे उसके सिर पर चोट आई थी और 5 टांके लगे थे। जिसके बाद श्रवण ने उसके इलाज का पैसा देने की बात कही थी। 5 साल बाद भी पैसा नहीं मिलने पर राजकुमार उससे रंजिश रखता था। इसलिए उसने हत्या की प्लानिंग की।

गया। इधर आरोपी ने कुल्हाड़ी से श्रवण की हत्या कर दी और फरार हो गया। उसने कुल्हाड़ी को लीलागर नदी किनारे फेंका था। रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories