बिलासपुर: खाकी की धौंस दिखाकर दुकानदारों से उगाही करने वाले कॉन्स्टेबल को एक दुकानदार ने तमाचा जड़ा फिर डंडा लेकर दौड़ाया। बिलासपुर की इस घटना का वीडियो सामने आया है। वर्दी में आरक्षक दुकान वालों से अवैध वसूली कर हंगामा मचा रहा था। इस दौरान उसने कुछ दुकानदारों की पिटाई भी कर दी।
काफी देर तक आरक्षक की हरकतों को लोग देखते रहे। आखिरकार भीड़ ने उसे घेर लिया। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल का नाम विष्णु चंद्रा है जो सकरी थाने में पदस्थ है।
हंगामा मचाते देखकर आरक्षक को पकड़कर मारा थप्पड़।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा आरक्षक की पिटाई का वीडियो
वीडियो में एक शख्स वर्दीधारी आरक्षक को पकड़कर गाली देते हुए थप्पड़ मारता दिख रहा है। आरक्षक के हाथ में डंडा है, जिसे छीनकर उसे मारने के लिए दौड़ाता दिख रहा है। भीड़ और पिटाई से बचने के लिए आरक्षक तत्काल वहां से भाग निकला।
डंडा लेकर दौड़ाया तब भागने लगा वर्दीधारी सिपाही।
टीआई बोले- जानकारी मिली है, पर शिकायत नहीं आई
तारबाहर टीआई मनोज नायक का कहना है कि पुराना बस स्टैंड के पास एक आरक्षक के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली है। यह भी पता चला है कि वह नशे में था। घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी नहीं है। मामले में किसी पक्ष ने शिकायत भी नहीं की है। इसलिए पुलिस को स्पष्ट रूप से कुछ जानकारी नहीं है।