Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियों की मौत... बारिश...

CG: बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियों की मौत… बारिश के बीच हुआ हादसा, फार्म हाउस से निकला युवक तो मरी पड़ी थी बकरियां, बाल-बाल बचा चरवाहा

BILASPUR: बिलासपुर में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियों की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान चरवाहा एक फार्म हाउस में चला गया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है।

चनाडोंगरी निवासी हरिशंकर कौशिक पेशे से किसान था। वह रोजी-मजदूरी करने के साथ ही बकरी पालन भी करता था। सोमवार को वह अपनी बकरियों को लेकर चराने ग्राम खम्हरिया खार तरफ गया था। शाम को बकरियों को वापस लाते समय अचानक आसमाश में जोरदार गर्जना हुई और तेज बारिश शुरू हो गई।

बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बकरियों की हुई मौत।

बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बकरियों की हुई मौत।

बारिश से बचने फार्म हाउस में गया, तभी गिरी बिजली
इस दौरान हरिशंकर बारिश से बचने के लिए सनत मंडल के फार्म हाउस में चला गया। बारिश के बीच बादल गरजने लगा और बिजली चमकने लगी। एक समय उसे ऐसा लगा कि बिजली उसके पास आकर गिरी है।

बारिश थमी और बाहर निकला तो मरी पड़ी मिली बकरियां
जब बारिश थमी और वह फार्म हाउस से बाहर निकलकर बकरियों को ढूंढने निकला तब बकरियों का कुछ पता नहीं चला। वह खेत की तरफ गया, तब बकरियां मरी पड़ी थी। उसे माजरा समझ में आ गया कि आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों की मौत हुई है। उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। फिर मंगलवार को इस घटना की जानकारी तखतपुर थाने में दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular