कोरिया: जिले के बैकुंठपुर के होटल गंगाश्री में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात छापा मारा। ये होटल कांग्रेस के बड़े नेता योगेश शुक्ला का बताया जा रहा है। गंगाश्री होटल में संचालित आर क्लब बार पर हुई रेड में मध्यप्रदेश की शराब बरामद की गई।
पुलिस को मध्यप्रदेश से शराब लाकर होटल में खपाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। यहां लाइसेंस की मात्रा से अधिक 46 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत लगभग 4 लाख 52 हजार रुपए बताई जा रही है।
होटल गंगाश्री में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात छापा मारा।
आर क्लब बार के संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। ये होटल सरगुजा से लेकर मध्यप्रदेश तक चर्चित है। योगेश शुक्ला छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं, जिनका ये होटल और बार है।
एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आज पुलिस प्रेस वार्ता भी कर सकती है। कोरिया पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई में कसावट लाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।