Thursday, April 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: KORBA- कोरकोमा मुख्य मार्ग पर देखा गया हाथियों का...

BCC News 24: KORBA- कोरकोमा मुख्य मार्ग पर देखा गया हाथियों का झुंड, दल में बच्चें भी शामिल.. कई किसानों की फसलें की चौपट, सड़कों पर भी घूम रहे; दहशत में लोग

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। अब हाथियों ने कोरबा जिले में उत्पात मचाना शुरू किया है। यहां अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे 35 हाथियों ने कई किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है। इसके अलावा ये सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि आस-पास के लोग काफी डरे हुए हैं।

जिले के अलग-अलग वन परिक्षेत्रों में हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से यहां पहुंचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरकोमा वन परीक्षेत्र में 9 तो वहीं कटघोरा वन परिक्षेत्र में 25 हाथियों का दल घूम रहा है। इन दोनों ही दलों ने पिछले कई दिनों से इन क्षेत्रों में डेरा डाला हुआ है। रविवार को कोरकोमा में हाथियों का दल ने एक साथ कई किसानों की फसलों को चौपट किया। इसके बाद वे जंगल के अंदर चले गए।

बच्चे भी शामिल हैं

इसके अलावा यही दल कोरबा से कोरकोमा मुख्य मार्ग पर भी देखा गया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इन्हें मुख्य मार्ग पर घूमते हुए देखा है। इस दल में हाथियों के बच्चे भी शामिल हैं। इधर, वन विभाग की टीम इन पर नजर बनाए हुए है। मगर इन्हें जंगल के काफी अंदर खदेड़ा नहीं जा सका है। यही वजह है कि रात होने के बाद हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते हैं और उत्पात मचाते हैं।

वन विभाग ने की अपील

ग्रामीणों का कहना है कि हमे डर है कि ये कहीं हमारे घर के पास ना पहुंच जाएं। इस वजह से कई लोग रात को सो नहीं पा रहे। वन विभाग ने इन ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी हालत में हाथियों को देखें तो उनके नजदीक ना जाएं। फिलहाल वन विभाग की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया है कि इन हाथियों ने कितने ग्रामीणों की फसलों को चौपट किया है। माना जा रहा है कि गर्मी के चलते ये ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे हैं, क्योंकि जंगल के अंदर नदी, नालों में पानी सूख गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular