Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- भीषण सड़क हादसा, जिंदा जल गया ड्राइवर.....

BCC News 24: CG न्यूज़- भीषण सड़क हादसा, जिंदा जल गया ड्राइवर.. ट्रेलर ने सामने खड़े ट्रेलर को मारी टक्कर, फिर लगी आग; 6 घंटे बाद निकाला जा सका चालक का शव

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में भीषण सड़क हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रेलर में आग लग गई और ड्राइवर जिंदा जल गया। दरअसल, ट्रेलर चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दिया, जिसके बाद वही चालक केबिन में फंस गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई और चालक समेत ट्रेलर जलकर राख हो गया। केबिन में चालक का कंकाल मिला है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय हेल्पर भी सवार था, जो सड़क से दूर छिटक कर बेहोश हो गया। हादसा सकरी थाना इलाके में हुआ है।

जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार के बक्सर जिले के धनसाई थाना क्षेत्र के भीमखेड़ा निवासी शिव कुमार यादव (27 साल) ट्रेलर चालक था। वह बिलासपुर के किसी ट्रांसपोर्टर की ट्रेलर चलाता था। सोमवार की रात वह बलौदाबाजार स्थित सीमेंट फैक्ट्री से ट्रेलर में सीमेंट लेकर औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। घटना मंगलवार सुबह 3.30 बजे की है। अभी ट्रेलर सकरी क्षेत्र के बेलमुंडी-सैदा के पास पहुंचा था। उसी समय सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हेल्पर को होश आया, तब पता चला कि ट्रेलर में आग लग गई है।

हेल्पर को होश आया, तब पता चला कि ट्रेलर में आग लग गई है।

सकरी TI पौरूष पुर्रे ने बताया कि आसपास के लोगों ने ट्रेलर को जलते देखकर पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंची, तब तक ट्रेलर बूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। तब यह भी नहीं पता था कि उसमें चालक फंसा हुआ है। आग बुझाने के बाद ट्रेलर गर्म था। केबिन को देखने के बाद पता चला कि स्टेयरिंग में चालक फंसा था और वह भी बुरी तरह से जल गया था। उसके शरीर के अवशेष बचे थे, जिसे निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राहत की बात ये रही कि जो दूसरा ट्रेलर था, उसमें कोई नहीं था। नहीं तो और लोगों को भी खतरा हो सकता था।

ट्रेलर में टक्कर के बाद इंजन में लग गई आग।

ट्रेलर में टक्कर के बाद इंजन में लग गई आग।

6 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
इस हादसे के बाद पुलिस ने आवागमन चालू करने के लिए क्रेन मंगाकर ट्रेलर को किनारे कराया। फिर गैस कटर से काटकर स्टेयरिंग में फंसे चालक के शरीर के अवशेष को बाहर निकाला गया। ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण शव के अवशेषों को निकालने में पुलिस को छह घंटे लगा।

पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि चालक शिव कुमार के साथ हेल्पर राजकमल राजपूत भी ट्रेलर में सवार था। राजकमल बिहार के बक्सर के धनसोई का रहने वाला है। हादसे के बाद वह सड़क से दूर छिटककर बेहोश पड़ा रहा और उसे ट्रेलर जलने का पता भी नहीं चला।

ट्रक का केबिन भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जहां चालक फंसा था।

ट्रक का केबिन भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जहां चालक फंसा था।

हेल्पर बोला-आग कैसे लगी नहीं पता
हेल्पर राजकमल ने बताया कि ट्रेलर की टक्कर के बाद गेट खुलने पर वह सड़क से दूर फेंका गया। इसके बाद वह बेहोश पड़ा रहा। उसने बताया कि होश आने के बाद वह जाकर सो गया था। जब नींद खुली, तब वह ट्रेलर के पास पहुंचा। तब तक ट्रेलर में आग लग चुकी थी और ट्रेलर जलकर खाक हो गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular